Your Ad Here!

थोक में तबादला किये जाने से C.M.O सहित अन्य कर्मचारियों में मची खलबली...तबादला केंसिल कराने चल रही लेन - देन की बात

थोक में तबादला किये जाने से C.M.O सहित अन्य कर्मचारियों में मची खलबली...तबादला केंसिल कराने चल रही लेन - देन की बात  

अंबिकापुर से अभी -अभी बड़ी खबर आई है | जिससे सरगुजा संभाग सहित कोरिया जिला के C.M.O सहित अन्य कर्मचारियों में बड़ी खलबली मच गई है | कारण की उक्त सरगुजा संभाग सहित कोरिया जिला के C.M.O  सहित अन्य कर्मचारियों में 53 का बड़े पैमाने पर थोक में तबादला कर दिया गया है | तथा उक्त संबंध में सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उक्त तबादले की सूची जारी होते ही छुटभईया नेताओं और दलालों की मानों लॉटरी खुल गई है | कारण की कुछ अधिकारियों /कर्मचारियों  द्वारा अपना तबादला केंसिल कराने के फ़िराक में वे अभी से कई छुटभईया नेताओं के आगे - पीछे चक्कर लगाते हुए नजर आ रहा है | वही भारी मात्रा में लेंन - देन करने के बात की खबर आ रही है |

  •  यीशै दास - जिला ब्यूरो चीफ की खबर

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment