Your Ad Here!

अवैध रेता लोड मिनी ट्रक सहित चालक गिरफ्तार...राजनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

अवैध रेता लोड मिनी ट्रक सहित चालक गिरफ्तार...राजनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

म.प्र. के रामनगर थाना क्षेत्र का मामला जहां दिनांक 1/03/ 2021 को ग्राम गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक मिनी ट्रक क्र. सीजी 16 CH 8424 में अवैध रूप से रेता लोड कर मनेन्द्रगढ़ की ओर से रामनगर आ रहा है | उक्त संबंध में मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर तस्दीक करने हेतु हमराह स्टाफ प्र. आर.विपिन बिहारी राय वह गवाह रज्जन त्रिपाठी आ० रामधून त्रिपाठी उम्र करीब 36 वर्ष निवासी सेमरा एवं प्रेम कुमार पाण्डेय आ० स्व० जय प्रसाद पाण्डेय उम्र करीब 39 वर्ष निवासी शिवपुर रोड एफसीआई गोदाम के पास शहडोल को साथ लेकर रामनगर फारेस्ट जंगल चौकी के आगे NH-43 आम सड़क में नाकाबंदी कर उक्त मिनी ट्रक को रोककर चालक से उसका नाम पूछने पर उक्त चालक ने अपना नाम मो० रज्जाक हुसैन आ० स्व० रमजान मियां उम्र करीब 30 वर्ष निवासी न्यू डोला का होना बताया | तब उक्त चालक से उक्त मिनी ट्रक में लोड रेता के संबंध में कागजात मांगे जाने पर उक्त चालक द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने से उक्त मिनी ट्रक में लोड रेता करीब 4 घन मीटर पाया गया | जिसकी कीमत 2,500 रुपये एवं उक्त मिनी ट्रक क्र. सीजी 16 CH 8424  जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये कुल कीमत 5,02,500/ रुपये व उक्त मिनी ट्रक का रजिस्ट्रेशन एवं उक्त चालक का ड्राइविंग लाईसेंस को उपरोक्त गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया | के पश्चात् उक्त आरोपी मो० रज्जाक हुसैन का कृत्य धारा 379,414 ता.हि. तथा 4/21 खनिज अधिनियम का पाए जाने से उक्त आरोपी मो० रज्जाक हुसैन को गिरफ्तार कर उक्त वाहन मालिक राजकुमारी राय पत्नी अवधेश राय निवासी न्यू डोला के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लिया गया | इस प्रकार की कार्यवाही से अन्य अवैध खनिज परिवहन करने वालों में दहशत छाया हुआ है |

 

  • बिरेन्द्र कुमार गुप्ता -SECL क्षेत्र रिपोर्टर

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment