Your Ad Here!

रोप-वे की लगेज ट्रॉली टूटकर गिरी 300 फीट नीचे...एक व्यक्ति की हुई बड़ी दर्दनाक मौत

रोप-वे की लगेज ट्रॉली टूटकर गिरी 300 फीट नीचे...एक व्यक्ति की हुई बड़ी दर्दनाक मौत

डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी पहाड़ी पर स्थित रोप-वे पर बड़ी दुर्घटना होने की खबर मिली है | जहां रोप-वे की लगेज ट्रॉली टूटकर करीब 300 फीट नीचे गिर गई । उक्त दुर्घटना में टॉली में सवार व्यक्ति की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई।  जानकारी के अनुसार उक्त ट्रॉली के जरिए उक्त पहाड़ी के उपर सामाग्री भेजा जा रहा था। उक्त दौरान उक्त ट्रॉली की लगेज के साथ एक व्यक्ति भी वही मौजूद था। तथा उक्त ट्रॉली के ऊंचाई से गिरने के पश्चात् उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। एवं उक्त  मृतक का नाम गोपी पटोती बताया जा रहा है | जो ग्राम सिंघी का निवासी था।

 

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment