नाबालिग युवती को शादी का झाँसा दे किया दुष्कर्म... गर्भवती होने पर शादी से किया इंकार... आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार...गया जेल ||Chhattisgarh Lions||
दैहिक शोषण के
बाद शादी से इंकार करने वाले उक्त आरोपी युवक के विरुद्ध नाबालिग युवती ने थाने में
रिपोर्ट दर्ज कराई उक्त रिपोर्ट के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध
कर उक्त आरोपी युवक को जेल दाखिल करा दिया गया हैं। हम आपको बता दें कि उक्त आरोपी युवक द्वारा उक्त
पीडिता से शादी करने से इंकार करने पर उक्त पीड़िता नाबालिग तंग आकर थाना बगीचा में
रिपोर्ट दर्ज कराई कि उक्त आरोपी युवक विकास चौहान का पूर्व से उक्त नाबालिग युवती
से परिचय था और दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे। जो दिनांक 21.02.2020 को बोड़ापहरी मेला देखकर वापस आते समय उक्त आरोपी विकास चौहान ने उक्त पीड़िता
नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण किया तथा कुछ दिनों पश्चात् उक्त नाबालिग पीड़िता गर्भवती हो गई, एवं अपने को गर्भवती होने की बात उक्त आरोपी विकास चौहान को
बताई और उससे शादी करने को कही लेकिन उक्त आरोपी विकास चौहान ने शादी करने से साफ़ इंकार
कर दिया। तब उक्त पीड़िता नाबालिग ने उक्त आरोपी विकाश चौहान के विरुद्ध थाना बगीचा
मे रिपोर्ट दर्ज कराई। उक्त पीड़िता नाबालिग की कि रिपोर्ट पर थाना बगीचा में पॉस्को एक्ट के तहत मामले को विवेचना
में लेकर उक्त आरोपी युवक विकास चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर
भेज दिया है|
0 comments:
Post a Comment