CGL BREAKING :: लॉकडाउन का फायदा उठा चोरो ने शासकीय शराब में सेंध मार उडाये हजारो की शराब...
कोरिया जिला बैकुण्ठपुर के शासकीय शराब दुकान में लॉकडाउन के दौरान चोरों ने
धावा बोलकर हजारों की शराब उड़ा ले गए । उक्त दौरान आज दिनांक 25.09.2020 दिन शुक्रवार
को सुबह जैसे ही आसपास के ग्रामीणों ने शराब दुकान की दिवार के ईटे खुले देख पश्चात्
लोगों ने दुकान के संचालकों को उसकी सूचना दी उक्त सुचना मिलते ही जैसे ही शराब
दुकान संचालक शराब दुकान में पहुंचे तो देखा कि तक़रीबन 15-20 शराब की बोतले गायब थी करीब 10 से 12 हजार रुपयों की शराब
चोर अपने साथ ले गए। वहां के लोग शंका जता रहे हैं कि उक्त चोर यहाँ के जानकार है।
और उन्हें शराब दुकान में रखी शराब के बारे में पहले से पता था। इसलिए अंदाज उक्त
चोरो ने दीवार की ईटे लगभग 4 फीट ऊपर खोल दी और चोरो ने दीवार की 10 ईटे निकाल कर बाहर बगैर दुकान के अंदर प्रवेश किए शराब की 15 से 20 बोतले अपने साथ ले गए। बताया
जा रहा है कि उक्त चोर पीछे की खेत से होकर शराब दुकान तक पहुंचे थे। उक्त चोरी को
अंजाम देकर चोरो ने उसी रास्ते से वापस चले गए ।वहीँ धान के खेतो में उक्त चोरो के
पैरो के निशान के आधार पर लोगो का कहना है कि दो से तीन चोर हो सकते है और उक्त चोरों
ने बड़ी चालाकी से शराब की बोतल के खोखे भी धान के खेतों में फेंक दिए । ग्रामीणों
को यह भी शंका है कि छीनडांड में लगने वाले जुए के फड के जुआरी ही शराब दुकान से
शराब की चोरी किये होंगे ।उक्त घटना सिटी कोतवाली बैकुण्ठपुर क्षेत्र का बताया जा
रहा है |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया -
0 comments:
Post a Comment