FILE PHOTO
CGL BREAKING :: रात को सोते समय मोबाइल से देर रात तक बात करना पत्नी को पड़ा महंगा...चरित्र संदेह कर पति ने उतारा मौत के घाट...
भिलाई के मोहन नगर थाना का
एक मामला प्रकाश में आया है जहां रात के समय पत्नी मोबाइल से बात कर रही थी। तभी उसके
पति की अचानक नींद खुल गयी और आक्रोश में आकर पति ने अपनी पत्नी के सिर पर हथौडे से
प्राण घातक वार कर दिया जिससे पत्नी की मौत हो गई। उक्त सूचना पाते ही पुलिस घटना
स्थल पर पहुच उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत अपराध
पंजीबद्ध किया गया। उक्त मामले की जानकारी मोहन नगर थाना प्रभारी ब्रिजेश कुशवाहा ने
देकर बताया कि दुर्ग स्थित आमापारा में 20-21 सितम्बर की दरमियान रात्रिकालीन 1:30
से 2 बजे के करीब मृतिका सुजाता बंसोड उम्र- 35 वर्ष पति आदेश बंसोड उम्र-
44वर्ष ने मोबाइल पर किसी अन्य से बात कर रही पत्नी से देर रात तक बात
करने पर सवाल उठाया उक्त वजह से दोनों पति-पत्नी में भारी बवाल हो उत्पन्न हो गया।
जिससे आक्रोश में आकर पति आदेश बंसोड ने अपनी पत्नी सुजाता बंसोड के सिर पर हथौड़े से
जोरदार प्राणघातक वार कर दिया। जिससे सुजाता जमीन पर गिर पड़ी तथा उक्त घटना के पश्चात्
आदेश बंसोड घर से बाहर निकल कर उक्त घटना की जानकारी अपनी बहन शालिनी बंसोड को दिया।
तब शालिनी बंसोड ने 108 वाहन को सूचना दी और अपनी घायल हो चुकी भाभी को इलाज के लिए
लेकर जिला अस्पताल पहुंची। उक्त महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेकाहारा हॉस्पिटल रायपुर
ले जाने की सलाह दी गई। जहाँ मेकाहारा मे इलाज के दौरान सुजाता बंसोड की दिन सोमवार
की सुबह मौत हो गई। पुलिस ने यह भी जानकारी देकर बताया की उक्त घटना को अंजाम देने
के बाद से आरोपी पति आदेश बंसोड फरार हो गया है। उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह
था। उक्त दोनों का विवाह हुए 12 वर्ष पूर्व हुआ था। उनका एक पुत्र भी है। घटनास्थल से पुलिस ने प्रयुक्त
हथियार हथौड़ा को घर से जप्त कर उक्त आरोपी आदेश बंसोड की तलाश में पुलिस टीम बनाकर
अलग-अलग जगहो में उसकी पतासाजी कर रही है ।
0 comments:
Post a Comment