Your Ad Here!

लॉकडाउन का फायदा उठा पुलिस को चकमा दे दोपहिया वाहन में घुम – घुम कर शराब बेचने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार...


लॉकडाउन का फायदा उठा पुलिस को चकमा दे दोपहिया वाहन में घुम – घुम कर शराब बेचने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार...




राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के दौरान शहर में अवैध रूप से मादक पदार्थ शराब की तस्करी एवं खरीदी-बिक्री को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियो द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध रूप से शराब की तस्करी एवं खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने एवं प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। इसी तारतम्य में दिनांक 25.09.2020 को थाना तेलीबांधा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा इलाके में एक व्यक्ति एक्टिवा वाहन क्रमांक CG04MN6607 में घुमघुम कर शराब बिक्री कर रहा है। उक्त सुचना पाते ही थाना प्रभारी तेलीबांधा श्री रमाकांत साहू द्वारा एक विशेष टीम बनाकर उक्त वाहन एवं उसमें सवार व्यक्ति को पकड़ने हेतु ट्रैप पार्टी लगाया गया। ट्रैप पार्टी द्वारा वाहन एवं व्यक्ति की पतासाजी करते हुये उक्त वाहन को तेलीबांधा चौक के पास पकड़ा गया। उक्त एक्टिवा वाहन में सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम रजत लूला निवासी गोविंद नगर पंडरी का होना बताया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त एक्टिवा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में शराब एवं बीयर रखा पाया तथा आरोपी रजत लूला से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह अपने मोबाईल फोन पर काल एवं व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों से शराब का आर्डर लेता था और अपनी एक्टिवा वाहन में घुमघुम कर आर्डर के अनुसार अधिक दामों में लोगों को शराब की बिक्री करता था। उक्त आरोपी को जब पकड़ा गया तब भी उसके मोबाईल फोन पर शराब के आर्डर हेतु लगातार कॉल एवं व्हाट्सएप पर मैसेज आ रहे थे। आरोपी द्वारा उक्त शराब एवं बीयर को अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर निवासी डितेश बघेल उर्फ छोटू के पास से लाना बताया गया है।उक्त आधार पर एक टीम गठित कर अमलीडीह न्यू राजेन्द्र नगर जाकर डितेश बघेल उर्फ छोटू के घर पर भी छापामारा गया किन्तु डितेश बघेल उर्फ छोटू घर पर नहीं था जिसकी पतासाजी की जा रही है। उक्त आरोपी रजत लूला के कब्जे से 08 बोटल अंग्रेजी शराब एवं 12बोतल बर्ड वाईजर बीयर जिसकी कीमत करीब 20,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक CG04MN6607 को जप्त कर उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment