Your Ad Here!

रिश्वत लेते R.I (राजस्व निरीक्षक) को रंगे हाथो A.C.B ने किया गिरफ्तार…नक्शा बनाने के बदले में मांगे थे 10 हजार रुपए...



सरगुजा जिला अंबिकापुर का एक ताज़ा मामला सामने आया है जहा anti corruption bureau (ACB) ने एक आर.आई (राजस्व निरीक्षक) को सह कार्यालय से 8 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है|anti corruption bureau (ACB) के डीएसपी गौरव मंडल के अनुसार अंबिकापुर की अर्चना खाखा की भूमि नापने के बाद उक्त भूमि का नक्शा बनाने के बदले ठाकुरपुर पटवारी हल्का नंबर-57 राजबहादुर सिंह ने 10 हजार रुपए की मांग किया था जिसकी शिकायत उक्त महिला ने anti corruption bureau (ACB) अंबिकापुर कार्यालय में की थी| उक्त शिकायत पर anti corruption bureau (ACB) की टीम ने उक्त आरोपी आर.आई राजबहादुर सिंह को उसके कार्यालय में 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है एवं आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसी एक्ट 1988 एवं संशोधन अधिनियम 2018 के तहत उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा|
  •  प्रिंस शर्मा – छत्तीसगढ़ लायंस


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment