थाना मनेन्द्रगढ़ में पदस्त एक दरिया दिल सिपाही वो और कोई नहीं खोंगापानी निवासी- प्रमोद यादव है जिसकी ड्यूटी फौव्वारा चौक मनेन्द्रगढ़ में लगाई गयी थी वहा पर राखी के कई दुकाने लगी थी जिनसे लोग राखी खरीद रहे थे लेकिन उक्त दुकानों के बीच एक असहाय वृद्ध महिला भी राखी की छोटी सी दुकान लगा कर राखी बेच रही थी किन्तु उक्त असहाय महिला से कोई भी राखी नहीं खरीद रहा था जिसकी धुंधली निगाह लोगो पर टिकी हुई उक्त महिला पर केवल सिपाही प्रमोद यादव की निगाह पड़ी देखते ही उनका दिल मोम की तरह पिघल गया और वे अपने कदमो को रोक नहीं पाए तुरंत अपने कदम बढ़ाते हुए वृद्ध महिला के समीप पहुचे और उक्त महिला के पास रखी पूरी राखियो को खरीद कर असली मानवता का परिचय देकर माहिला की मदद कर महिला को खुशी से मग्न देखकर प्रमोद यादव को इस रक्षाबंधन के पावन त्यौहार में कभी न भुलाने वाली हर्ष प्राप्त हुई | इस प्रकार से असहाय की मदद कर सिपाही प्रमोद यादव के द्वारा देश भक्ति जन कल्याण के प्रति जिन्दादिली दिखाते हुए लोगो को सन्देश देकर एक दुसरे की मदद करना सिखाया ||
- यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़
0 comments:
Post a Comment