Your Ad Here!

कोरोना पॉजिटिव चोर के संपर्क में आये RPF एवं RPF के संपर्क में आये रेल क्रमचारियो को नहीं किया गया क्वारंटाइन कॉलोनी में मचा हड़कम



दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ में कार्यरत कुछ कर्मचारियों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर जानकारी देकर बताया कि दिनांक 28/07/2020 को रात्रि कालीन 12:00 के 10 मिनट पहले बिजुरी साइडिंग में रेल ड्रिलमेंट हो जाने पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ मेकेनिकल C&W विभाग के इंचार्ज सीनियर सेक्शन इंजीनियर, जूनियर सेक्शन इंजीनियर सहित 09 से 10 कर्मचारी तथा अन्य विभाग जैसे इलेक्ट्रिकल जनरल और टेलीकॉम विभाग के रेल कर्मचारी भी रेल सेवा देने वहां पर गए थे तथा वापसी के समय C&W कि A.R.T वैगन में उक्त सभी के साथ पॉजिटिव चोर के संपर्क में आया एक आरपीएफ स्टाफ जो रेल क्रमचारियो के संपर्क में था |

सूत्रों के मुताबिक - उक्त सभी को अभी तक क्वारंटाइन नहीं किया गया है जिस कारण से पूरे रेलवे कॉलोनी के हड़कंप मचा हुआ है इसके बावजूद मण्डल चिकित्सा अधिकारी चुप्पी साधे बैठी है खामोश उक्त वजह से लोग  ने सुरक्षा हेतु उक्त सभी को क्वारंटाइन कराने की मांग की है |




  • यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment