Your Ad Here!

Covid Breaking: विदेश से डॉक्टरी की पढाई कर वापस लौटी युवती की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से मस्जिद पारा को पूरी तरह किया गया सील बंद...





मिली जानकारी के अनुसार जिला सुरजपुर के मस्जिद पारा की एक युवती जो डॉक्टरी की पढाई करने विदेश गई थी तथा उक्त युवती विदेश से जब वापस सूरजपुर आई तो उक्त युवती की जाँच हेतु सैंपल लिया गया तो जाँच के पश्चात् कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मुख्यालय में अफरा-तफरी चारो तरफ हड़कंप मच गया है। प्रशासन के द्वारा बिना देर किये पॉजिटिव रिपोर्ट मिलते ही उक्त मस्जिद पारा और सेंट्रल बैंक वाली गली को पूरी तरह से सील बंद कर दिया गया है तथा उक्त युवती के संपर्क में आने वाले समस्त संदेही व्यक्तियों की जानकारी इक्कठा कर उन्हें क्वारंटाइन करने और उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने की तैयार शुरू कर दि गई है ।
वही मेडिकल छात्रा की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से मस्जिद पारा को पांच स्थानों पर पूरी तरह से सील बंद कर दिया गया है प्रत्येक घरों के सदस्यों की प्राथमिक जांच भी की जा रही है तथा आवागमन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दिया गया है। और उक्त क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए पुलिस तैनात करा दी गई है |
जिस संबंध में बताया गया कि उक्त नगर के मस्जिद पारा मोहल्ला की निवासी एक युवती डॉक्टरी की पढाई के लिए कजाकिस्तान (विदेश) गई थी और  वहां से लौटने के बाद उसने क्वारंटाइन अवधि भी पूरी कर ली थी लेकिन सैंपल जांच में पहले रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद में पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर जिला प्रशासन सख्ते में आ गया और युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन एवं नगरीय प्रशासन ने पीड़ित मरीज को कोविद हॉस्पिटल और उसके परिजनों को तत्काल क्वारंटाइन कर दिया गया ।  आज पूरे दिन जिला प्रशासन, स्वास्थ्य अमला, पुलिस अमला, राजस्व अमला एवं नगरपालिका अमला के द्वारा युवती के संपर्क में आने वालों की सूची बनाई जा रही है ।



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment