जिला कोरिया बैकुंठपुर:- पूर्व
संसदीय सचिव मा० श्रीमति चम्पा देवी पावले जी ने अपने तीखे तेवर को जारी रखते हुये
प्रदेश सरकार को उसी के तर्ज पर आईना दिखाने का एक बड़ा काम किया है।एक ओर शासन
अपनी वाहवाही लुटने एड़ी चोंटी एक कर रही और क्षणिक सुख की प्रसन्नता हासिल करने में मग्न है और उसे अपनी सबसे
प्रमुख योजना की सुध भी नही रही,
जैसे - ग्रामीण अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने राग अलापने वाले मा० भुपेश
सरकार पर कई सवालिया निशान साधते हुये उनके कार्यशैली पर असंतोष जाहिर कर
क्षेत्रीय विधायक को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा है,कि
उनके द्वारा अपने नेताओं की खुशामदी करने के लिये क्षेत्र की झूठी प्रगति विवरण दिखाया
जाता है| इसके आगे पूर्व संसदीय सचिव मा० श्रीमति पावले जी ने कोरिया जिला के
भरतपुर सोनहत विधानसभा अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुसरा में निर्मित गौठान का भ्रमण कर
ध्वस्त हुई गौठान को ग्रामीण अर्थव्यस्था का स्वरूप बताया,उन्होनें
आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है की छत्तीसगढ़ शासन की व्यवस्था ठीक इसी तरह
ध्वस्त हो चुकी है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन ने नीति आयोग के बैठक में नरवा,गरवा,घुरवा,बाडी
छग के चार चिन्हारी कह कर इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुधारने के लिये जरूरी योजना
बताया था लेकिन उक्त
घोषणाओं को सरकार ने अब पूरी तरह से भूल चुकी है।
उन्हें अब यह भी याद नही रहा
कि उन्होनें जनता को इसकी क्या उपयोगिता बताई थी इसके अतरिक्त गुणवत्ताविहीन गौठानों की झूठी
प्रसिद्धि लेने के लिये उन दिनों क्षेत्रीय
विधायक महोदय ने सांसद,विधानसभा अध्यक्ष महोदय सहित मा० मुख्यमंत्री जी को भी बुलावा
भेजा था तो आखिर अब किस बात का उन्हें डर सता रहा है जो इसकी वास्तविक स्वरूप के
समक्ष आने से तौबा कर रहे हैं?क्या वजह है जो मीडिया के नजरो से ध्वस्त
हुए गौठान को गायब रखना तो नही है? गौरतलब
है कि उक्त गौठान की वर्तमान स्थिति जर्जर हालत में अपनी बदहाली का आंसू बहा रो रहे
है। उसके छत,सीट मामूली बारिश शुरू होने से छतिग्रस्त हो कर टूट चुके है।वहीं
सीमेंट से बनी पोल भी कई टुकडों में विभाजित होकर अस्त-व्यस्त गिरे पडे हैं। जिसका
निर्माण जनपद सदस्य पति और क्षेत्रीय विधायक जी के करीबी- कांग्रेसी नेता की
जिम्मेदारी में हुई थी। कहीं यही वजह तो नही? कि
गौठान ध्वस्त हो चुकी है।परंतु क्षेत्रीय विधायक जी को इसकी संज्ञान लेने तक की फुर्सत नही है?Koriya Breaking: बारिश शुरू होते ही गौठान ध्वस्त, पूर्व संसदीय सचिव मा० पावले जी ने सरकार पर कसा तंज, झूठ की पुलिन्दा लिये फिर रहे विधायक और प्रदेश सरकार की फटी पोटली ।
June 30, 2020
BJP
,
breaking
,
Breaking News
,
chhattisagarh lions
,
chhattisgarh korea
,
congress
,
leader
,
Politics
Edit
0 comments:
Post a Comment