Your Ad Here!

मनेंद्रगढ़ खेल दिवस के अवसर पर जन जागृति मंच द्वारा सम्मान समारोह तथा एक परिचर्चा आयोजित

 मनेंद्रगढ़ खेल दिवस के अवसर पर जन जागृति मंच द्वारा सम्मान समारोह तथा एक परिचर्चा आयोजित

 

मनेंद्रगढ़ खेल दिवस के अवसर पर जन जागृति मंच द्वारा सम्मान समारोह तथा एक परिचर्चा आयोजित की गई इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र सोढ़ी महासचिव सीटू तथा संचालन समिति के सदस्य साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड बिलासपुर द्वारा की गई कार्यक्रम के प्रारंभ में मेजर ध्यानचंद जी के छायाचित्र पर मृत्युंजय चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा माल्यार्पण किया गया कोरिया जिला शतरंज संघ के शुभम को छत्तीसगढ़ राज्य शतरंज संघ द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांत अध्यक्ष भाई अरविंद अवस्थी के कर कमलों द्वारा शुभम को पारितोषिक वितरण किया गया इस अवसर पर माननीय अरविंद अवस्थी द्वारा जन जागृति मनगढ़ तथा कोरिया जिला शतरंज संघ के कार्यकलापों की प्रशंसा की गई तथा शुभम के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने यह आश्वस्त किया कि भविष्य में जब कभी भी किसी भी प्रकार के योगदान की आवश्यकता होगी वह सदैव खिलाड़ियों के लिए तत्पर रहेंगे कार्यक्रम के द्वितीय चरण में क्या-क्या खोया और क्या पाया राष्ट्रीयकरण के 50 वर्षों में एक परिचर्चा आयोजित की गई इस कार्यक्रम का संचालन मनेंद्रगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार सतीश उपाध्याय द्वारा किया गया मध्य प्रदेश एटक के अध्यक्ष तथा एसईसीएल की संचालन समिति के सदस्य कामरेड हरिद्वार सिंह द्वारा विस्तार से किस विषय पर अपने उद्गार व्यक्त किए गए इस परिचर्चा में मुंबई से उषा सक्सेना कोलकाता से जयंत देवनाथ दिल्ली से अरुण जैन बिलासपुर रेलवे श्रमिक संघ के प्रतिनिधि आदरणीय कृष्णा भाई तथा महेश जी ने अपने विचार व्यक्त किए और निजी करण की समस्या के प्रति अपनी चिंताएं व्यक्त की राजेंद्र सिंह दादा पूर्व खेल अधिकारी कोरिया जिला अनीता सिंह श्रीमती ज्योति मजूमदार महिला कांग्रेस अभिनव दुबे दी बीएसपीएल न्यूज़ अरविंद कोरी सी एम आई के सीएम तिवारी संबोधन साहित्य एवं कला संस्थान के अध्यक्ष विनोद तिवारी जी एवं मृत्युंजय चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरिया सरोज वैष्णव जिला सचिव शतरंज संघ बलरामपुर शुभम बोस ने सम्मानित होने वाले खिलाड़ी समसुल कमर साउथ झारखंड पंकज जैन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रितेश श्रीवास्तव अध्यक्ष कोरिया साहित्य मंच नवीन खान अध्यक्ष एटक केंद्रीय चिकित्सालय महेंद्रगढ़ लोकेश साहू ने ने राष्ट्रीयकरण और निजी करण के गुण दोषों पर विस्तार से प्रकाश डाला आभार प्रदर्शन संतोष कुमार जैन जन जागृति मदनगढ़ एवं कोरिया जिला शतरंज संघ के सचिव ने भारतीय स्टेट बैंक श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं उपस्थित सभी विद्वानों का हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा यह आशा व्यक्त की कि भविष्य में खेलों की प्रत्येक विधाओं में जो भी खिलाड़ी जिले से उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करेगा सभी को जन जागृति मनेंद्रगढ़ द्वारा प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाएगा आप सभी के सहयोग के लिए समय प्रदान करने के लिए मैं हार्दिक रूप से आभारी हूं |

Share on Google Plus

2 comments:

  1. 그들은 아침 식사를 광고하기 때문에 약간의 음식을 제공 할 수 있습니다. 이 호텔은 코비드를 사용하여 거의 추가 서비스를 제공하지 않고도 전체 가격을 청구하는 기회로 사용하고 있습니다. 카지노에서도 유명하고 인기가 많은 카드 게임이라고 할 수 있는 블랙잭을 플레이 하게 바카라 사이트 될 것이며 여러분들은 정확하게 배팅하고 즐겨주시길 바랍니다.

    ReplyDelete
  2. In January, the first month cell sports playing grew to become legal in New York, individuals wagered a report $1.6 billion online, more than some other state in its opening month. But Ashley Owen, a staff leader at the NYC Problem Gambling Resource Center, funded by the New York State Office of Addiction Services and Supports, nonetheless has bother convincing individuals to take playing issues significantly. Part of the difficulty, 토토사이트 she said, is that drawback playing has become harder to detect.

    ReplyDelete