प्राकृतिक स्थल तुर्राधाम में महाशिवरात्रि के...पर्व पर हजारों की तादाद में दर्शन को आये लोग
म.प्र. एवं छ.ग. के बॉर्डर में स्थित प्राचीन मंदिर प्राकृतिक स्थल तुर्राधाम
के नाम से प्रचलित है | जहां शंकर जी और हनुमान जी का मंदिर स्थित है | यहां पर
दूरदराज से लोग शंकर जी एवं हनुमान जी की दर्शन करने रोज सुबह शाम आते रहते हैं | साथ
ही प्राकृतिक का लुफ्त भी उठाते हैं | आज दिनांक 11/03/2021 को महाशिवरात्रि के दिन विशाल मेले में भंडारे का आयोजन भी किया गया है | वही आज
सुबह 10:00 बजे से अखंड कीर्तन का कार्यक्रम 3:30 बजे नगर पंचायत
डोला (रामनगर) के सिन्धया मंदिर (शंकर जी के मंदिर) से श्री भोलेनाथ जी की बारात बैंड-बाजे व डीजे. सहित बड़े धूम-धाम से नाचते-गाते
समस्त ग्रामवासी नगर पंचायत डोला रामनगर जो तुर्राधाम हेतु निकलेंगे एवं रामनगर
आरटीओ बैरियर के समीप पत्रकार बी.एल. सिंह के द्वारा उक्त बारातियों के बड़े
स्वागत हेतु शर्बत एवं पानी की व्यवस्था की गई है | वही शर्बत , पानी के पश्चात
उक्त बाराती तुर्राधाम हेतु रवाना होंगे | तथा शाम 5:30 बजे उक्त बराती तुर्राधाम
पहुंचकर आगे का कार्यक्रम आयोजित करेंगे एवं उक्त प्राकृतिक स्थल तुर्राधाम में
हजारों कि तादाद में दूरदराज से आते है लोग जो शंकर जी और हनुमान जी का दर्शन कर व
प्रसाद ग्रहण कर चले जाते हैं | उक्त कार्यक्रम समस्त नगर पंचायत डोला वासियों के
द्वारा आयोजित किया गया है |
- बिरेन्द्र गुप्ता एसईसीएल क्षेत्र रिपोर्टर
0 comments:
Post a Comment