Your Ad Here!

शनि की महादशा ठीक करने का झांसा दे महिला को गुमराह कर 5 लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हुये बदमाश...पुलिस कर रही तलाश

शनि की महादशा ठीक करने का झांसा दे महिला को गुमराह कर 5 लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हुये बदमाश...पुलिस कर रही तलाश

राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में शनि की महादशा ठीक करने का झांसा देकर बदमाशों द्वारा एक महिला से 5 लाख रुपये कीमत के आभूषण लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है | जहां पुलिस द्वारा उक्त महिला की शिकायत पर 4 आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। उक्त मामले के संबंध में उक्त ठगी की शिकार पीड़िता महिला गार्गी तिवारी ने जानकारी देकर बताया कि वह दिनांक 19/02/2021 दिन शुक्रवार को दोपहर करीब 2:30 -3 बजे के बीच यूनियन बैंक के पास तरल खरीदने गयी थी | उक्त दौरान वहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने आकर नक्षत्र शनि ग्रह को ठीक करने का झांसा देते हुए उक्त महिला के चेहरे पर अपनी मुट्ठी घुमाई और घर पर रखे आभूषणों को तत्काल लाने हेतु कहा | जिससे शनि ग्रह नक्षत्र को ठीक किया जा सके ।  के पश्चात् उक्त बदमाशों के झांसे में आ अन्धविश्वास में फंस कर उक्त महिला गार्गी तिवारी ने फ़ौरन अपने घर से 5 लाख रुपये  के कीमती सोने के आभूषण को लाकर उक्त बदमाशों को दे दी तथा उक्त आभूषणों को लेकर उक्त बदमाशों ने उक्त महिला गार्गी तिवारी को 50 कदम आगे जाने को बोला गया | तो उक्त बदमाशों की बात पर यकींन करते हुए उक्त महिला 50 कदम आगे जाने के बाद जब उक्त महिला पीछे मुड़कर देखी तो उक्त सभी बदमाश आभूषणों को लेकर वहां से फरार हो चुके थे | पुलिस ने जानकारी देकर बताया की उक्त घटना जो CCTV कैमरे में कैद हो चुकी है,उक्त आधार पर पुलिस टीम उक्त आरोपियों  की तलाश की जा रही है। इस प्रकार की वारदांते अक्सर होती रहती है | इसके बावजूद लोग आज भी ग्रह नक्षत्र के अन्धविश्वास में फंस कर ठगी के शिकार होते जा रहे है |

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment