लायनेस क्लब द्वारा 72 वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर... पर्यावरणीय जनचेतना जागृत करने पौधा रोपित कर जनमानस में सैनिटाइजर व मास्क वितरण किया गया
लायनेस क्लब मनेंद्रगढ़ द्वारा देश के 72 वें गणतंत्र दिवस को अत्यंत ही उत्साह पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर लायनेस अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा ने हसदेव इन में देश के आन बान शान के प्रतीक तिरंगा झंडा फहराया एवं राष्ट्रगान के पश्चात उन्होंने समस्त जनों को गणतंत्र दिवस की ढेरों बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की । उक्त आयोजन मे डिस्ट्रिक्ट सह सचिव अनीता फरमानिया ने अपना विशेष योगदान दिया । उक्त अवसर पर लायनेस क्लब समर्पण द्वारा अपने सेवा कार्य को सतत जारी रखते हुए उक्त विश्वव्यापी भयानक कोरोना महामारी जो अभी पूरी तरह से ख़त्म नही हुई है अगाह करा जनमानस में सैनिटाइजर व मास्क वितरण किया गया | इसके साथ ही पर्यावरणीय जनचेतना जागृत करने हेतु राष्ट्र के नाम लायनेस सदस्यों ने एक - एक पौधारोपित कर
अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर उक्त कार्यक्रम के दौरान मिष्ठान भी वितरित किया | तथा उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में लायनेस अनिता फरमानिया ,प्रतिभा अग्रवाल ,मधु जैन,प्रीति जायसवाल का बड़ा योगदान रहा |
- यीशै दास छत्तीसगढ़ लाइंस न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर
0 comments:
Post a Comment