Your Ad Here!

तालाब में डूब जाने से एक बच्ची की हुई मौत... बड़े मशक्कत के बाद बच्ची के शव को निकाला गया... || Chhattisgarh Lions News ||

तालाब में डूब जाने से एक बच्ची की हुई मौत... बड़े मशक्कत के बाद बच्ची के शव को निकाला गया... || Chhattisgarh Lions News ||


कोरिया जिला के मनेन्द्रगढ़ क्षेत्रांतर्गत महराजपुर के कुड़वानी तालाब में डूब जाने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। उक्त  घटना आज सुबह करीब 9 बजे की है| उक्त मृतक बच्ची की पहचान प्रीति के रूप में की गयी है| उक्त बच्ची के डूबने की जानकारी मृतिका के पिता ने थाने में दी। के पश्चात नगरसेना कोरिया के आपदा बचाव दल द्वारा बच्ची के शव को तालाब से निकालकर चौकी प्रभारी को सौंपा गया है। जहां उक्त शव का पंचनामा कर पोस्ट्रमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है । 

  • किसन  शाह सहा०जिला ब्यूरो चीफ कोरिया 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment