Your Ad Here!

Crime :: मजदुर पर शराब बेचने का आरोप लगा मारपीट कर पैसो की मांग करने वाले फर्जी पुलिस बने युवको का फूटा भांडा गए जेल...



राजधानी नवा रायपुर क्षेत्र के राखी पुलिस थाना के कुर्रू में एक मजदूर पर शराब बेचने का झूठा आरोप लगाकर तीन व्यक्ति फर्जी पुलिस वाले बनकर उक्त मजदुर से मारपीट ही नहीं पैसा वसूलने की कोशिश भी की। उक्त प्रकरण थाना में आने के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर उक्त तीनों बने  फर्जी पुलिस वालो को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया। वही थाना राखी पुलिस के अनुसार ग्राम कुर्रू निवासी रिखीराम नवरंगे उम्र करीब-39वर्ष के साथ घटना घटी जो मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार दिनांक 31/07/2020 को रात्रिकालीन लगभग 1:00 बजे उसके घर का दरवाजा खटखटाए जाने पर वह बाहर निकल कर देखा तो तीन अज्ञात युवक खड़े थे। उनसे दरवाजा खटखटाने का कारण पूछने पर उक्त युवकों ने कहा हम लोग पुलिस वाले है खबर मिली है की तुम शराब बेचते हो। तुम्हारे खिलाफ शिकायत हुई है। जल्दी से पांच हजार रुपये हमे दे दो  नहीं तो गाड़ी में बैठकर सीधे थाने चलो कहते हुए अपने साथ लाये सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक CG08 ZD 6957 में उक्त बदमाशों ने उसे डरा-धमका कर गाड़ी में बैठाने की कोशिश की और पुन: पैसे की मांग की  पैसा नहीं देने पर तीनों युवकों में से एक ने गाड़ी में रखा डंडा निकालकर रिखीराम की पिटाई कर दिया। आवाज सुनकर रिखीराम की पत्नी गैंदी बाई नींद से जाग कर उठी और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसी दौरान शंका होने पर डायल 112 पर कॉल करके घटना की सूचना दिए जाने पर कुछ ही देर में थाना राखी से पुलिस दल आकर उक्त फर्जी पुलिस बने तीनों युवकों को पकड़ लिया। और उनसे पूछताछ करने पर उक्त तीनों ने अपना नाम सुजीत वर्मा, दीपक पांडेय, राजेंद्र कुमार और एमएमआइ अस्पताल के पास लालपुर टिकरापारा का निवासी होना बताया। पुलिस ने रिखीराम नवरंगे की शिकायत पर प्रकरण में धारा 294, 323, 34, 384, 419 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त तीनों आरोपियो को शनिवार दिनांक 01/08/2020 जेल भेजवा दिया ।



  • प्रिंस शर्मा-छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment